लेखनी प्रतियोगिता -16-Mar-2022
रंगों से
रंगों सी रंगीन है होली,
देखो कितनी हसीन है होली।
पूरे साल की थकान मिटाओ
खेलों कूदो जश्न मनाओ,
बड़े हो या बूढे सभी
को रंग लगाओ,
पियो भंग और रहो मलंग
फिर जोरों से तुम नाचो गाओ।
होली नहीं हमजोली समझो
सभी के दुख दर्द मिटाओ ।
तभी तो होली आती है,
सब के मन को भाती है,
तुम भी झूम झूम
ठुमके लगाओ ।
आओ होली मनाओ ।
Shrishti pandey
17-Mar-2022 05:46 PM
Very nice
Reply
Punam verma
17-Mar-2022 09:19 AM
Very nice
Reply
Abhinav ji
16-Mar-2022 07:37 PM
Nice👍👍👍
Reply